दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Best Hotel in Gangtok जैसा कि आप लोग जानते हैं कि गंगतोक सिक्किम की राजधानी है और साथ में भारत की एक मशहूर पर्यटक स्थलों में से एक है यहां पर लाखों की संख्या में पर्यटक अपने परिवार के साथ घूमने के लिए आते हैं.
ऐसे में आप भी Gangtok योजना बना रहे हैं ऐसे तो Gangtok में आपको कई होटल मिल जाएंगे I जहां पर आप अपने परिवार के साथ रह सकते हैं? लेकिन हम आपको Gangtok मे स्थित बेस्ट होटल के बारे में बताएंगे जहां पर आप अपने परिवार के साथ रह सकते हैं आइए जानते हैं उसके बारे-
9 Top Hotels In Gantok | गैंगटॉक के टॉप होटल के नाम
- Udaan Woodberry Hotel & Spa
- Sumi Shangrila Deorali Gangtok
- The Fern Denzong Hotel & Spa Gangtok
- Summit Ttakshang Residency Hotel & Spa
- Summit Own Courtyard & Spa
- Hotel Sher-E-Punjab
- Summit Golden Crescent Resort & Spa
- Summit Norling Resort & Spa
- Mayfair Spa Resort & Casino, Gangtok
इसे भी पढ़े : Best Hotel Booking Sites | होटल बुक करने के लिए सबसे अच्छे साइटों का लिस्ट
1. Udaan Woodberry Hotel & Spa
अगर आप अपने परिवार के साथ Gangtok घूमने के लिए जा रहे हैं तो वहां पर आप Udaan Woodberry Hotel & Spa होटल में रह सकते हैं यह होटल Gangtok जाना माना होटल है यहां पर सभी प्रकार के सर्विस कस्टमर के लिए उपलब्ध करवाई जाती हैं जैसे Free Parking, Free High Speed Internet (WiFi), Free breakfast, Airport transportation, Conference facilities Banquet room, Spa 24-hour security, Wifi Restaurant Breakfast available, Breakfast buffet, Car hire Taxi service, Meeting rooms, Baggage storage, Concierge Doorperson 24-hour front desk.
Dry clean etc आसान शब्दों में कहे तो यहां पर आपको सभी प्रकार के सुख सुविधा मिलेगी जो कि एक हाई क्लास होटल में होनी चाहिए यहां पर अगर रात उठाते हैं तो आपको ₹2559 देने होंगे हालांकि यहां पर समय-समय पर विभिन्न प्रकार के ऑफर भी चला जाते हैं इसलिए जाने से पहले आप किसके ऑफिसर वेबसाइट पर विजिट कर जान पाएंगे कि यहां पर कौन से ऑफर चलाए जा रहे हैं-
Official website | Click here |
2. Sumi Shangrila Deorali Gangtok
Gangtok मे स्थित Sumi Shangrila Deorali मशहूर होटल है अगर आप भी अपने परिवार के साथ गंगटोक घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप इस होटल में ठहर सकते हैं यहां पर आपको सभी प्रकार की उच्च स्तरीय सर्विस और सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी जो कि एक होटल में होनी चाहिए इस होटल में आपको Free public parking, Free High Speed Internet (WiFi), Free breakfast, Taxi service, Business Centre with Internet, Access Conference facilities Spa
24-hour security जैसे सर्विस दिए जाएंगे इस होटल के स्थिति गंगटोक में स्थित Bagdogra Airport से 76 km दूरी पर है I एक रात यहां पर ठहरने का खर्च ₹6,456 आएगा I
3. The Fern Denzong Hotel & Spa Gangtok
गंगटोक घूमने के लिए अगर आप जा रहे हैं तो आप The Fern Denzong Hotel & Spa Gangtok होटल में कर सकते हैं इस होटल में सभी प्रकार के सुख सुविधाएं उपलब्ध हैं जो कि एक फाइव स्टार होटल में होती हैं I इस होटल में Free parking
Free High Speed Internet (WiFi), Fitness Centre with Gym / Workout, Room Free breakfast, Airport transportation, Business Centre with Internet Access, Conference Facilities Spa जैसे सर्विस कस्टमर को दी जाएंगे यहां पर अगर आप एक रात stay करते हैं तो आपको ₹4,405 रुपए देने होंगे I
इसे भी पढ़े: गोवा के सबसे अच्छे होटलों के लिस्ट
4. Summit Ttakshang Residency Hotel & Spa
Summit Ttakshang Residency Hotel & Spa गंगटोक में स्थित एक मशहूर होटल है यहां पर आपको सभी प्रकार के सुख सुविधाएं मिलेंगे जो कि एक फाइव स्टार होटल में मिलनी चाहिए जैसे- Free parking Free internet Free breakfast
Babysitting, Airport transportation, Spa 24-hour security, Baggage storage की सुविधा उपलब्ध है I एक रात यहां पर खाने के लिए आपको ₹1449 खर्च करने होंगे जो कि आपके पूरे बजट में आएगी I
5. Summit Own Courtyard & Spa
Gangtok भारत का एक मशहूर शहर है जहां पर घूमने के लिए प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं I ऐसे में आप यहां पर जा रहे हैं तो आप यहां पर स्थित Summit Own Courtyard & Spa होटल में ठहर सकते हैं यहां पर आपको सभी प्रकार की सुविधा मिलेगी जो कि एक उच्च स्तर के होटल में होनी चाहिए जैसे- Free parking, Free High Speed Internet (WiFi), Free breakfast
Car hire, Spa 24-hour security, Baggage storage 24-hour front desk इस होटल में रहने के लिए आपको ₹750 देने होंगे जो बिल्कुल ही किफायती दाम है I
6. Hotel Sher-E-Punjab
Hotel Sher-E-Punjab गंगटोक का एक मशहूर होटल है ऐसे में अगर आप यहां पर घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप यहां पर अपने परिवार के साथ रह सकते हैं इस होटल में सभी प्रकार की सुख सुविधा Hotel द्वारा उपलब्ध करवाई गई है- Free parking
Free High Speed Internet (WiFi), Free breakfast, Car hire, Spa Baggage storage
Newspaper, Private check-in / check-out, etc इस होटल में अगर आप एक रात में रहते हैं तो आपको ₹1411 देने होंगे हालांकि होटल में समय-समय पर कई प्रकार के ऑफर भी चलाए जाते हैं जिसका लाभ उठा सकते हैं I
7. Summit Golden Crescent Resort & Spa
Summit Golden Crescent Resort & Spa गंगटोक में स्थित एक मशहूर होटल है यहां पर आप अपने परिवार के साथ रह सकते हैं अगर आप गंगटोक घूमने के लिए जा रहे हैं क्योंकि होटल का लुक और इसका सर्विस दोनों ही उच्च स्तर का है जो लोगों को इस होटल की तरफ आने के लिए मजबूर करता है इस होटल में आपको सभी प्रकार के सुख सुविधा मिलेंगे जो कि एक हाई क्लास होटल में होते हैं जैसे- Free parking, Free High Speed Internet (WiFi), Free Breakfast, Children Activities (Kid / Family Friendly), Airport transportation, Business Centre with Internet Access, Conference facilities Spa, etc इस होटल में stay करना काफी सस्ता है क्योंकि यहां पर आपको ₹750 खर्च करने होंगे जो आपके बजट के बिल्कुल अनुकूल है I
8. Summit Norling Resort & Spa
गंगटोक एक मशहूर पर्यटक स्थल है जहां पर भारत और दुनिया के लोग घूमने के लिए आते हैं ऐसे में अगर आप भी यहां पर घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो आप यहां पर स्थित Summit Norling Resort & Spa होटल में ठहर सकते हैं क्योंकि यहां पर आप को सर्विस और सुविधाएं मिलेंगी जो कि आपको एक फाइव स्टार होटल में मिलते हैं जैसे – Free parking, Free internet, Fitness Centre with Gym / Workout, Room Free breakfast
Evening entertainment, Karaoke Children Activities (Kid / Family Friendly), Spa, etc यहां पर अगर आप एक रात के लिए रहते हैं तो आपको 1550 रुपए देने होंगे I
इसे भी पढ़े : पटना के बेस्ट होटलों के नाम
9. Mayfair Spa Resort & Casino, Gangtok
Mayfair Spa Resort & Casino, गंगटोक में स्थित एक मशहूर होटल है इस होटल में आपको वह सभी सुविधाएं और सर्विस मिलेंगे जो कि एक का हाई प्रोफाइल होटल में उपलब्ध करवाए जाते हैं यहां पर आपको Free parking, Free High Speed Internet (WiFi), Pool Fitness Centre with Gym / Workout, Room Free breakfast, Casino and Gambling, Game room, Kids stay free इत्यादि हालांकि इस होटल में रहना काफी महंगा है क्योंकि यहां पर आने के लिए आपको ₹10222 खर्च करने होंगे जो कि सभी लोगों के लिए संभव नहीं है I
FAQ
Gangtok में ठहरने के लिए बेस्ट लोकेशन कौन सा है?
यदि आप गंगटोक में ठहरने के लिए बेस्ट प्लेस के बारे में जानना चाहते है तो आपको Development Area & MG Marg के होटल को बुक कर सकते है अपने पसंद के अनुसार.
Gangtok में फेमस क्या है?
आपक गंगटोक घुमाने है तो बहुत सरे प्लेस फेमस है आप अगर पहाडियों से लगाव रखरे है तो आप कंचनजंगा को देख सकते है जो विश्व की तीसरी सबसे उची पहाड़ी है, और भी बहुत सी अच्छी अच्छी जगह है जहाँ पर आप अच्छा मजा ले सकते है इसके लिए गंगटोक बहुत ही अच्छा है आप इसे भी जरुर देंखे जैसे: Tsomgo Lake, Ban Jhakri Falls, Tashi Viewpoint और भी बहुत सरे फेमस चिझे.
गंगटोक में सबसे ज्यादा ठंढा कब पड़ता है?
Gangtok के सबसे ज्यादा ठंढा समय जनवरी का होता है और सबसे ज्यादा गर्मी का समय जुलाई का होगा है यदि आप ज्यादा ठंढा का मजा लेने चाहते है तो आप जनवरी मंथ में गंगटोक में विजित करिए.w